पीएफसी एजुकेशन ने आयोजित किया यंग एंटरप्रेन्योर कार्यक्रम, मेधावी छात्रों को यंग अचीवर अवॉर्ड से किया सम्मानित

उदयपुर। शहर के प्रतिष्ठित अकाउंटिंग संस्थान पीएफसी एज्यूकेशन द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रमयंग एन्टरप्रिन्योर का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उदयपुर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लेकर अपने व्यावसायिक विचारों को प्रस्तुत किया और निवेशकों की भूमिका निभा रहे निर्णायकों के समक्ष उन्हें पिच किया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में उद्यमिता,नेतृत्व, टीमवर्क और व्यावसायिक सोच को प्रोत्साहित करना था। दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न उद्योगों से जुड़े व्यवसायिक मॉडल पर काम किया और नवाचार की झलक प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल और विशेष अतिथियों की भूमिका में शहर की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल थीं।
पीएफसी एज्यूकेशन की डायरेक्टर मीनाक्षी भेरवानी, तारिका भानुप्रताप, शिल्पा गोयल, पूजा छाबड़ा, हरीश राजानी, नेहा पालीवाल, आरजे काव्य, और संस्थान के शिक्षक हुसैन अली बोहरा एवं गुंजन वधवानी ने प्रतिभागियों के आइडियाज का मूल्यांकन किया।
विजेता टीमों की घोषणा- पीएफसी से बाहर की श्रेणी मे प्रथम विजेता सलामा द स्टडी स्कूल,
टीम सदस्य मोहम्मद जाहिर अब्बास, प्रथम उपविजेता द लाइट हीलर्स ;सेंट्रल एकेडमी टीम सदस्य धार्मी तलरेजा, तनिशा, विली धर्मावत, विंशी धर्मावत, हिमश्री सुराना, द्वितीय उपविजेता पावर फाइव ;इंडो अमेरिकन स्कूल,टीम सदस्य कृष्णा झाला, खुशी जाडौन, प्रांजल जैन, रूद्र चंदेरिया, मनमीत डांगी, पीएफसी इंटरनल श्रेणी में प्रथम विजेता शीट हैपन्स टीम सदस्य अक्षिता समदानी,सरीम खान, अमतुल्लाह चक्कीवाला, मोहम्मद, पृथ्वीराज, प्रथम उपविजेता बानी बेक्स टीम सदस्य नवनीत कौर, चक्षु, आवेश खान, अली असगर पटवा, चक्षु रांका, द्वितीय उपविजेता बोल्ड क्राफ्ट टीम सदस्य अभिषेक राठौड़, उन्नति जैन, रेनी समर, लक्षिता सोमानी, सार्थक सोनी, पीयूष धाढिया को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे भाग में यंग अचीवर्स अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कक्षा 10वींए 12वींए या एसीसीए परीक्षाओं में असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं। इस अवसर पर पीएफसी एज्यूकेशन की संस्थापक मीनाक्षी भेरवानी ने कहा कि आज के छात्र सिर्फ एक कोर्स नहीं एक सोच सीख रहे हैं। हमें गर्व है कि हम उन्हें सिर्फ शिक्षा नहीं आत्मविश्वास और उद्यमशीलता की दिशा भी दे पा रहे हैं। अभिभावकों, शिक्षकों, विशिष्ट अतिथियों और निर्णायकों की गरिमामयी उपस्थिति में यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया और उदयपुर के शैक्षणिक परिदृश्य में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!