वेट घटाए जाने की मांग को लेकर बंद रहे जिले भर के पेट्रोल पंप

उदयपुर। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर उदयपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से बुधवार को जिले भर के सभी पेट्रोल पंप प्रातः 10:00 बजे से सायं काल 6:00 बजे तक बंद रहे। गुरुवार को इसी समय पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। यदि राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो 15 सितम्बर से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दी है।
एसोसिएशन ने कहना है कि राजस्थान में सीमावर्ती राज्य पंजाब हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश गुजरात में वेट राजस्थान से कम होने के कारण वहां पर पेट्रोल—डीजल की कीमतों में 10 से 12 रुपए का अंतर है। इससे राजस्थान में पेट्रोल पंपों की बिक्री खासकर सीमावर्ती पेट्रोल पंप पर अत्यधिक कम हो गई। उदयपुर से गुजरात सीमा की ओर 8 पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं और कई पेट्रोल पंप नुकसान उठाकर चलाए जा रहे हैं। यदि इसी प्रकार के हालात रहे तो अधिक और भी अधिक पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर चले जाएंगे।
बुधवार को जिले के सभी पेट्रोल पंप प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक पूरी तरह से बंद रहे और हड़ताल शत—प्रतिशत सफल रही। संगठन की ओर से जनता को हुई तकलीफों के लिए खेद व्यक्त करते हुए पंप मालिकों का साथ देने का आवाहन किया। राज्य सरकार वेट में कमी करती है तो उसका लाभ आम जनता को मिलेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!