उदयपुर। भारतीय लॉयन्स परिसंघ की ओर से महाराणा भूपाल अस्पताल परिसर में निशुल्क छाछ वितरण अभियान के दौरान सैंकडों लोग रोजाना छाछ पीकर भीषण गर्मी से राहत पा रहे हैं।
परिसंघ के उपाध्यक्ष नितिन पारिख ने बताया कि पांच दिन के लिए यह अभियान अस्पताल परिसर में आपातकालीन यूनिट के सामने सुबह साढे दस बजे से चल रहा है और रोजाना सैंकडों की संख्या में मरीज, उनके परिजन व आम लोग छाछ पीकर भीषण गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं। शुक्रवार को भूपेंद्र श्रीमाली के मुख्य आतिथ्य में पैक्ड छाछ की थैलियां वितरित की गई। पिछले तीन दिनों से चल रहे इस अभियान को देखते हुए लोग रोजाना सुबह साढे दस बजे इमरजेंसी के सामने पहुंच रहे हैं जहां छाछ वितरण अभियान चलाया जा रहा है। परिसंघ के संरक्षक इंदर सिंह मेहता, अध्यक्ष विजय सेठिया, महेंद्र टांक, राजेंद्र सिंह चुण्डावत, राधेश्याम सोनी, रिधान सेठिया व मलय गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए उनकी ओर से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। इस अभियान में परिसंघ के रंजना मेहता, भावना पंड्या, सुनीता सेठिया, पुष्पा टांक, पारुल शाह, नेहा कुमावत, ईशा गुप्ता, सुनीता श्रीमाल, अनिता जैन, टीना सोनी व प्रणीता तलेसरा ने निशुल्क छाछ वितरण में अपनी सेवाएं दी।
भारतीय लॉयन्स परिसंघ का अभियान: छाछ पीकर भीषण गर्मी से राहत पा रहे लोग
