लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत पीईईओ-यूसीईईओ आमुखीकरण कार्यशाला

उदयपुर, 15 नवंबर। लाडो प्रोत्साहन योजना की आवेदन एवं भुगतान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु महिला अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शनिवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रेजीडेंसी उदयपुर में हुआ। कार्यशाला का आयोजन डाइट द्वारा दो चरणों में किया गया, जिसमें उदयपुर एवं सलूंबर जिले के सभी राजकीय विद्यालयों के पीईईओ, यूसीईईओ और सीबीईओ कार्यालयों के नोडल अधिकारियों सहित लगभग 650 अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।

डाइट प्रिंसिपल शीला काहाल्या ने बताया कि प्रथम चरण में भीण्डर, वल्लभनगर, फलासिया, झल्लारा, लसाड़िया, कोटड़ा, देवला, सायरा, नयागांव, खेरवाड़ा, सेमारी व सलूंबर ब्लॉक, द्वितीय चरण  में सराड़ा, जयसमंद, गिर्वा, कुराबड़, ऋषभदेव, मावली, खेमली, बड़गांव, गोगुन्दा एवं झाड़ोल ब्लॉक के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य एवं महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डॉ. संजय जोशी ने ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ की प्रमुख विशेषताओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजना के तहत प्रति बालिका 1.5 लाख रुपये सात चरणों में प्रदान किए जाते हैं। इसके पश्चात मास्टर ट्रेनर डॉ. अक्षय राज सिंह तथा जिला नोडल अधिकारी प्रताप सिंह ने योजना के चरणबद्ध क्रियान्वयन, विभागीय समन्वय तथा विद्यालय स्तर की भूमिका की विस्तृत जानकारी दी।

चिकित्सा विभाग के आरसीएचओ डॉ. राकेश गुप्ता ने ‘एनीमिया मुक्त भारत’ तथा अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शिक्षा विभाग की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. प्रणव भावसार ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों की अवधारणा पर विस्तृत जानकारी दी। डॉ. मृदुला तिवारी, जिला समन्वयक, ने ‘स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम’ के विभिन्न पहलुओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया। इससे पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिभा गुप्ता ने विभागीय गतिविधियों तथा योजना में शिक्षा विभाग की सक्रिय भूमिका पर चर्चा की। दूसरे चरण में संयुक्त निदेशक चंद्रशेखर जोशी ने विद्यालय स्तर पर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शिक्षकों की जागरूकता को सबसे महत्वपूर्ण बताया।

इस अवसर पर सीबीईओ वल्लभनगर किरण कोटिया, सीबीईओ बड़गांव दीपक गौड़, सीबीईओ झाड़ोल मोरध्वज व्यास भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मृदुला तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन त्रिभुवन चैबीसा द्वारा दिया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!