उदयपुर, 4 सितम्बर। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ के तत्वावधान में मालदास स्ट्रीट स्थित आराधना भवन में चातुर्मास कर रहे पंन्यास प्रवर निरागरत्न विजय जी म.सा. ने बुधवार को धर्मसभा में कहा कि पर्युषण महापर्व कषाय शमन का पर्व है। इन दिनों में किसी के भीतर में ताप, उत्ताप पैदा हो गया हो, किसी के प्रति द्वेष की भावना पैदा हो गई हो तो उसको शान्त करने का यह पर्व है। क्षमा यानी समता। क्षमा जीवन के लिए बहुत जरूरी है। जब तक जीवन में क्षमा नहीं, तब तक व्यक्ति अध्यात्म के पथ पर नहीं बढ़ सकता। आज हर आदमी बाहर ही बाहर देखता है। जब किसी निमित्त से भीतर की यात्रा प्रारम्भ होती है और अनुभूति होती है कि सारा सुख भीतर है, आनंद भीतर है। शक्ति का अजस्र स्रोत भी भीतर है। सभी कुछ भीतर है तब आत्मा अंतरात्मा बन जाती है। यही कारण है कि पर्युषण महापर्व स्वयं से स्वयं के साक्षात्कार का अलौकिक अवसर है। यह अंतरआत्मा की आराधना का पर्व है। भगवान महावीर ने क्षमा यानी समता का जीवन जीया। वे चाहे कैसी भी परिस्थिति आई हो, सभी परिस्थितियों में सम रहे। महान् व्यक्ति ही क्षमा दे व ले सकता है। परलोक सुधारने की भूलभूलैया में प्रवेश करने से पहले इस जीवन की शुद्धि पर ध्यान केन्द्रित होना चाहिए। श्रीसंघ अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र हिरण ने बताया कि पर्युषण महापर्व में त्याग-तपाराधनाओं के ठाठ लगे हुए है। साथ ही बाहर से दर्शनार्थियों के आने का क्रम लगातार बना हुआ है।
Related Posts
-
सिटी पैलेस में हाथियों के युद्ध अभ्यास करने का प्राचीन दृश्य फिर जीवंत हुआ, भावी पीढ़ी देख-सुन सकेगी यह गौरवशाली इतिहास
Udaipurviews7 hours agoसिटी पैलेस में नवनिर्मित फाइबर के दो हाथियों का राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने उद्घाटन किया फोटो उदयपुर। सिटी पैलेस के हाथी अगड़ में हाथियों को महावतों के माध्यम से युद्ध अभ्या... -
दिव्यांगों ने लिया कम्प्यूटर प्रशिक्षण
Udaipurviews8 hours agoउदयपुर, 16 सितम्बर। नारायण सेवा संस्थान में दिव्यांगजन के स्वर रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के तहत सोमवार को 24वें कम्प्यूटर प्रशिक्षण बैच का समापन हुआ। सेवा महातीर्थ बड़ी स्थित संस्थान... -
होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ने जयपुर में आयोजित ट्रैवल मार्ट में शामिल होकर उदयपुर संभाग का प्रचार-प्रसार किया
Udaipurviews8 hours agoउदयपुर। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान ने बिरला ऑडिटोरियम, जयपुर में आयोजित राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट में स्टॉल लगाकर भाग लिया। फेडरेशन के उदयपुर संभाग अध्यक्ष राकेश चौधरी एवं कार्... -
श्रेष्ठ कार्य करनेवाले 35इंजीनियरों, 25 सेवानिवृत्त अभियंताओं , संभाग स्तर पर सम्मानित 10 अभियंताओं को माला एवं पगड़ी से पंजाब राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के मुख्याथिति में स्वागत
Udaipurviews8 hours agoउदयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान इंजीनियर उदयपुर (पीडब्ल्यूडी, पीएचईड, जल संसाधन विभाग, यूआईटी, नगर निगम, रीको,विद्युत प्रसारण निगम,एवीवीएनएल ,वाटर सेट, पंचायती राज विभाग ,राजस्थान हाउ... -
अशोका पैलेस में सुर साधकों ने कैवल्या से सीखे सिंगिंग टिप्स और धमाकेदार काव्यगोष्ठी सम्पन्न – माधवानी
Udaipurviews8 hours agoउदयपुर - शहर की जानी-मानी सांस्कृतिक संस्था सुरों की मण्डली और साहित्यिक संस्था लफ़्ज़ों की महफ़िल के तत्वावधान में अशोका पैलेस के मधुश्री ऑडिटोरियम में दो भव्य, ऐतिहासिक और यादगार... -
माय भारत पोर्टल पर चिकित्सा विभाग के साथ इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्घाटन
Udaipurviews8 hours agoउदयपुर/15 सितम्बर/ नेहरू युवा केन्द्र, उदयपुर द्वारा आज चिकित्सा विभाग के साथ इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरका...