उदयपुर, 29 जुलाई। सेक्टर-7 स्थित जगन्नाथ सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को मंदिर प्रांगण में पार्थेश्वर महादेव का विधिवत पूजन किया गया।
समिति की किरण सिसोदिया ने बताया कि मंगलवार को जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में समिति की सदस्याओं ने पार्थेश्वर महादेव बनाए और उनका विधि-विधानपूर्वक पंडित जी के दिशा-निर्देशन में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर समिति की सदस्याओं ने पारम्परिक गीत गाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। पूजन पश्चात सभी ने सामूहिक रूप से महाआरती की एवं प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम में नीमा मसाणिया, कान्ता चौबीसा, सुमित्रा वैष्णव, चंदा वारी, उमा माहेश्वरी, शान्ता जैन, कुशल कंुवर सहित समिति की सभी सदस्याएं मौजूद थी।
सेक्टर-7 स्थित जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में किया पार्थेश्वर महादेव का पूजन
