सवीना खेड़ा स्थित बड़ी कोटलिया में यूडीए द्वारा हुई कार्रवाई के खिलाफ देहात कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितों को आशियाना एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर की कार्रवाई की मांग करी।
उदयपुर। 8 नवंबर। विगत दो दिन पहले सवीना खेड़ा स्थित बड़ी कोटलिया में यूडीए द्वारा हुई कार्रवाई के खिलाफ देहात कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितों को पुनः आशियाना दिलवाने एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर की कार्रवाई की मांग करी। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि आज उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विगत दो दिन पूर्व सवीना खेड़ा स्थित बड़ी कोटलिया में यूडीए द्वारा हुई कार्रवाई के खिलाफ क्षेत्र का दौरा कर राज्य की ‘पर्ची सरकार’ से पीड़ितों को पुनः आशियाना दिलवाने एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करी।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने पीड़ित परिवारों से वार्ता कर उनकी पीड़ा सुनी और इस विकट परिस्थिती में देहात कांग्रेस की तरफ से हर संभव मदद की बात कही। मीडिया को देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने दिए अपने वक्तव्य में कहा कि राज्य में जबसे ‘पर्ची सरकार’ बनी है तब से राज्य में गरीब, शोषित और वंचित वर्ग का बुरा हाल है। विगत दो दिन पहले उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सवीना खेड़ा स्थित बड़ी कोटलिया में हुई मनमानी ने तो अंग्रेजी हुकूमत की याद दिला दीं। जिस तरह अंग्रेजी हुकूमत ने उस समय गरीबों पर अत्याचार किए आज इस कार्रवाई को देखकर लगता है कि ‘पर्ची सरकार’ ने तो अत्याचार करने में अंग्रेजी हुकूमत को भी पीछे छोड़ दिया है। उस क्षेत्र में पीड़ित परिवार विगत दस से पंद्रह सालों से रह रहे थे, उस कॉलोनी में विद्युत विभाग द्वारा सभी को बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए। विगत दो – तीन सालों से जल विभाग द्वारा पेयजल के कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए। क्षेत्र में पोनी की बड़ी टंकी भी बनवाई गई। तो उस समय जिम्मेदार अधिकारी मौन क्यूं रहे? उस समय उन पर क्या दबाव रहा। और आज ऐसा क्या दबाव आया कि पीड़ित परिवारों के लिए पहले बिना किसी उचित व्यवस्था किए उनके वर्षों पुराने निर्माण तोड़ दिए। एक व्यक्ति अपने जीवन में एक बार ही अपना मकान बनवाता है और उस मकान में उसकी जीवन भर की कमाई खर्च हो जाती है। ऐसे में प्राधिकरण ने मानवीय मूल्यों को ताक में रखकर सभी को बेघर कर दिया। कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। और पीड़ितों के साथ संघर्ष करेगी।
चौधरी ने राज्य की ‘पर्ची सरकार’ से मांग करी है कि पीड़ित परिवारों को पुनः आशियाना दिलाया जाए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
प्रतिनिधिमंडल में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर, महिला कांग्रेस की नेता एवं वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी रही शांता प्रिंस, पूर्व पार्षद मदन सिंह बाबरवाल, दिनेश औदिच्य, देहात कांग्रेस सचिव चंद्रवीर गुर्जर, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ देहात अध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी, बगदी लाल जैन, भंवर लाल जैन, भगवती डांगी, ओम डांगी, चंद्रशेखर सांखला, भुवनेश राव सहित कई पदाधिकारी एवम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
