उदयपुर में 3 पंचायत समिति सदस्य व खेरवाड़ा उपप्रधान का होगा निर्वाचन
नामांकन 5 अगस्त से
उदयपुर, 30 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी 2025 से 31 मई 2025 के मध्य पंचायतीराज संस्थानों में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रधान के 3, उपप्रधान के 3, जिला परिषद सदस्य के 3 तथा पंचायत समिति सदस्य के 14 पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया 5 अगस्त से प्रारंभ होगी। इसमें उदयपुर जिले में खेरवाड़ा पंचायत समिति के उपप्रधान सहित कुल 3 पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव प्रस्तावित हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उदयपुर जिले में खेरवाड़ा पंचायत समिति के वार्ड क्रमांक 12, झाडोल में वार्ड क्रमांक 2 तथा सायरा में वार्ड क्रमांक 6 में सदस्य पद के लिए निर्वाचन प्रस्तावित है। साथ ही खेरवाड़ा उपप्रधान पद के लिए भी निर्वाचन प्रक्रिया होगी। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 5 अगस्त को जारी की जाएगी। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 11 अगस्त अपराह्न 3 बजे तक रहेगी। 12 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 अगस्त अपराह्न 3 बजे तक रहेगी। इसके पश्चात् चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित करते हुए अंतिम सूची जारी की जाएगी। मतदान 21 अगस्त को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 22 अगस्त को होगी। उपप्रधान के लिए निर्वाचन प्रक्रिया 24 अगस्त को होगी।
राज्य पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एचआर कुड़ी 31 से उदयपुर प्रवास पर
1 अगस्त को करेंगे जनसुनवाई
उदयपुर, 30 जुलाई। राजस्थान राज्य पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच आर कुड़ी 31 जुलाई से उदयपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करेंगे। वहीं 1 अगस्त को जनसुनवाई भी करेंगे।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि श्री कुड़ी 31 जुलाई को शाम 5 बजे सिरोही से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस उदयपुर में रहेगा। अगले दिन 1 अगस्त को सुबह 11 बजे जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक के साथ राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति की कार्यप्रणाली एवं पुलिस के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों के समाधान के संबंध में चर्चा करेंगे। श्री कुड़ी दोपहर 12 से 1 बजे तक सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे। इसके पश्चात 2 अगस्त को सुबह 10 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
नेवल विंग एनसीसी कैडेट्स का नामांकन
उदयपुर, 30 जुलाई। 1 राज नेवल युनिट एनसीसी, उदयपुर द्वारा बीएन स्कूल में नेवल विंग के जुनियर डिवीजन के कैडेट्स की नामाकंन प्रक्रिया आयोजित की गई। युनिट के कमान अधिकारी कमाण्डर शकील अहमद ने बताया कि युनिट की ओर से हर वर्ष विभिन्न संबंधित विद्यालय और महाविद्यालयों में एनसीसी कैडेट्स का नामांकन किया जाता हैं इस कडी में आज बीएन स्कूल में कुल 70 विद्यार्थियों ने नामाकंन प्रक्रिया में भाग लिया जिनमें से 50 छात्रों का चयन किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र सिंह चुण्डावत, एनसीसी अधिकारी तपेन्द्र सिंह चुण्डावत एवं इस कार्यालय के मुख्य प्रशिक्षक प्रदीप विश्नोई व पीआई स्टाफ प्रमोद यादव की उपस्थिति में चयन प्रक्रिया को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाया। नामाकंन के दौरान स्कूल परिसर में कैडेट्स द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया, साथ ही पूर्व में ’ए’ प्रमाण पत्र की परीक्षा में उत्तीर्ण रहै केडेट्स को कमान अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया और नव चयनित कैडेट्स को प्रोत्साहित किया गया।
पात्र लोगों को वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़कर करें लाभान्वित – जिला कलक्टर
वित्तीय समावेशन संतृप्तता शिविरों की जानी प्रगति
उदयपुर, 30 जुलाई। वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के सशक्त क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें पीएमजेजेबीवाय, पीएमएसबीवाय, पीएमजेडीवाय, एपीवाय जैसी योजनाओं के अंतर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोडते हुए वित्तीय समावेशन की प्रमुख याजनाओं से जिले की समस्त ग्राम पंचायतों को संतृप्त करने के लिए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, समस्त बैंकर्स को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में जिला कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को जिले में 4 जुलाई से 30 सितम्बर तक आयोजित हो रहे वित्तीय समावेशन संतृप्तता शिविर में अपने विभाग के फिल्ड लेवल कार्मिकों के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक लाभार्थियों को वित्तीय समावेशन योजनाओं से जोडने के निर्देश दिए। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने सभी बैंक को उनकी शाखा/बीसी द्वारा किए जा रहे कार्या की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों को वित्तीय समावेशन से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी दी।
संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने सभी अधिकारियों को शिविर से दो दिन पूर्व ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर से संबंधित योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों एवं फिल्ड लेवल कार्मिक को देने हके निर्देश दिए। जिला कलक्टर द्वारा शिक्षा विभाग को 10 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र/छात्राओं के खाते खुलवाने एवं कॉलेज शिक्षा विभाग को कॉलेज परिसर में शिविर लगा छात्र/छात्राओं को वित्तीय समावेशन की योजना का लाभ देने हेतु निर्देशित किया। हकारिता विभाग को लेम्प्स एव पैक्स, राजीविका को स्वयं सहायता समूह, कृषि विभाग को कृषक समूह एवं महिला अधिकारिता विभाग को आशा कार्यकर्ता/साथिन के माध्यम से शिविर के प्रचार प्रसार करने एवं अधिकाधिक लोगों को योजनाओं से जोडने हेतु निर्देशित किया।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं समस्त बेंकर्स को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर विशेष बल देने एवं अटल पेंशन की प्रगति बढाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही यह निर्देशित किया कि बैंक तब तक केंप जारी रखें जब तक समस्त ग्राम पंचायत योजनाओं से संतृप्त न हो जाएं।
जिला कलक्टर ने आशान्वित ब्लॉक खेरवाडा एवं गुरू गोलवरकर ब्लॉक कोटडा में बैंक के माध्यम से एक दिवसीय विशेष शिविर एवं वर्कशॉप आयोजित कर ग्राम पंचायत को वित्तिय समावेशन की योजनाओं से संतृप्त करने हेतु विशेष प्रयास किया जाने के संबंध में निर्देशित किया।