उदयपुर. भारतीय लघुचित्र परंपरा को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले प्रख्यात चित्रकार बीजी शर्मा की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा। बीजी शर्मा आर्ट गैलरी और थियोसाफिकल सोसाइटी उदयपुर के साझे में श्रद्धांजलि सभा एवं पेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर थियोसाफिकल सोसाइटी के छात्र-छात्राएं शर्मा की लघुचित्र शैली और रचनात्मक दृष्टि से रूबरू होंगे। कार्यक्रम में उनकी प्रसिद्ध रचनाओं का प्रदर्शन, कला पर संवाद और लाइव पेंटिंग सत्र भी आयोजित किया जाएगा। चित्रकार शर्मा ने किशनगढ़, कांगड़ा, मेवाड़ और मुगल शैलियों को अपनी कल्पना और साधना से मिलाकर बीजी शर्मा शैली का सृजन किया।
चित्रकार बीजी शर्मा की स्मृति में आज होगी पेटिंग वर्कशॉप
