उदयपुर। अणुव्रत समिति व तेरापंथ सभा के संयुक्त तत्वावधान में अणुव्रत आन्दोलन के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट के तहत आज आरएमवी स्कूल में चित्रकला व निबंध की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
राजस्थान की संयोजक प्रणिता तलेसरा ने बताया कि अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट के अंतर्गत उदयपुर के 82 स्कूल से ज्यादा लोगों ने इस कार्यक्रम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाया है। शहर के लगभग सभी अपने में स्कूलों में इन प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया जा रहा है। स्कूल में प्रथम आने पर जिला स्तर पर एवं जिला स्तर पर प्रथम आने पर उसे स्टेट लेवल पर भेजा जाएगा और राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले को राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा। यह कार्यक्रम अमृत विश्व भारती के द्वारा पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है।
अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट के तहत चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित
