भारी वाहन की टक्कर से अधेड़ की दर्दनाक मौत

उदयपुर, 28 दिसंबर : शहर के देबारी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 53 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की जान चली गई। काम के बाद घर लौट रहे भगवतीलाल को एक भारी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नांदवेल ओरड़ी निवासी भगवतीलाल पुत्र टेकचंद गर्ग शुक्रवार शाम अपनी बाइक से घर जा रहा था। देबारी पुलिया के पास पीछे से आ रहे एक भारी वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही भगवतीलाल सड़क पर गिर पड़ा और वाहन का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया, जिससे उसने वहीं दम तोड़ दिया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान बाइक नंबर और अन्य दस्तावेजों के आधार पर की। परिजनों को सूचना देने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सौंप दिया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

​फिसलकर गिरा युवक, मौत
उदयपुर, 28 दिसंबर : शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में घर में फिसलकर गिरे युव​क की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 21 दिसंबर की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार 45 वर्षीय जगदीश प्रजापत निवासी सुंदरवास हाल प्रतापपुरा भीलों का बेदला के गिरने की वजह से सिर में गंभीर चोट आई। परिजनों ने उन्हें एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई थी। कई दिनों तक चले उपचार के बाद 27 दिसंबर को जगदीश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!