प्रतीक जैन
खेरवाड़ा थाना क्षेत्र से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर मोथली की तरफ से एक बाइक चालक तेज गति, गफलत एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और उसने राजेश कुमार पुत्र रामलाल उम्र 30 वर्ष निवासी प्रोगरा कला जो खेरवाड़ा से कुछ घरेलू कार्य कर अपने घर पोगरा गांव की तरफ जा रहा था। बाइक चालक द्वारा सही दिशा में जा रहे राजेश को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव का सोमवार शाम पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई नारायण पुत्र बाबूलाल डामोर निवासी पोगरा द्वारा दर्ज कराए गए प्रकरण के आधार पर सहायक उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह द्वारा आवश्यक अनुसंधान किया जा रहा है। मोटरसाइकिल के डूंगरपुर जिले में पंजीकृत ज्ञात नंबर के आधार पर बाइक चालक के बारे में जानकारी जुटा जा रही है।
मोटरसाइकिल की टक्कर से पैदल चल रहे युवक की दर्दनाक मौत
