उदयपुर 2 जुलाई। “पद्मिनी” भारत विकास परिषद की ओर से बुधवार को डॉक्टर्स का सम्मान किया गया। भारत विकास परिषद सचिव डॉ.बलदीप शर्मा ने बताया बताया कि अपेक्स हॉस्पिटल एवं पद्मिनी भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में समस्त डॉक्टर्स का सम्मान किया गया एवं उदयपुर के समस्त सीनियर एवं जाने-माने फिजियोथैरेपिस्ट चिकित्सकों का भी सम्मान किया गया। भारत विकास परिषद पद्मिनी अध्यक्ष डॉ. शिल्पा पामेचा ने बताया कि डॉक्टर धरती पर दूसरे भगवान है उनका सम्मान एवं स्वागत करके हमें अत्यंत खुशी हो रही है। इस अवसर पर डॉक्टर शैलेंद्र मेहता, डॉ भीम सिंह, डॉ बी.एस राणावत ,डॉ प्रियंका जैन डॉ ज्योति जैन, डॉक्टर गुनीत मोंगा,डॉ .स्वाति जेठी। डॉ अर्पित चौधरी,डॉ नवनीत अग्रवाल, डॉ कुणाल, उपस्थित रहे। एवं डॉ प्रशांत, डॉ.टी मोमोसन, डॉ. हीरेंद्र, डॉ.एम एम व्यास उपस्थित, रहे इस अवसर पर भारत विकास परिषद से प्रियंका कोठारी, ज्योति कुमावत, सोनेका चोरडिया एवं जया जैन उपस्थित रहे।
पद्मिनी भारत विकास परिषद “पद्मिनी” ने किया डॉक्टरों का सम्मान
