शक्तिनगर व्यापार मंडल की बैठक में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा तय

शक्ति नगर व्यापार मंडल की गुरुवार को शक्ति नगर स्थित कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य आगामी कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाना था। बैठक की अध्यक्षता पुष्पेंद्र शर्मा ने की। बैठक में मंडल अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को शक्ति नगर में झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोर्वधन राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया जाएगा।

बैठक में कई महत्वपूर्ण कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए, जिनमें कमलेश राजानी, जितेन्द्र कालरा, गोवर्धन राठौर, चिंटू तलरेजा, निखिल साहू,नक्षत्र तलेसरा कमलेश सेन आदि विचार रखे।

बैठक के दौरान सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव साझा किए और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की।

यह कार्यक्रम स्थानीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन होगा, जो देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देगा और शक्ति नगर के व्यापारियों के बीच एकता और सहयोग को मजबूत करेगा।

इस कार्यक्रम को लेकर व्यापारी मंडल में खासा उत्साह देखा जा रहा है, और सभी सदस्य इसे सफल बनाने के लिए पूरी तत्परता से जुट गए हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!