ओसवाल सभा आपके द्वार का द्वितीय चरण का पंचम शिविर सम्पन्न, 13 नवीन सदस्यों ने की सदस्यता ग्रहण

उदयपुर। ओसवाल सभा आपके द्वार” के तहत द्वितीय चरण का पंचम शिविर मंगलवार को नवकार भवन केशव नगर में सायं 8:30 बजे आयोजित किया गया। सचिव आनंदी लाल बम्बोरिया ने बताया कि इस शिविर में तेरह परिवारों ने सभा की सदस्यता ग्रहण की। शिविर से पूर्व सभा अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र कोठारी के मार्गदर्शन में शाम 6 से 8 बजे तक शिविर संयोजक ललित जैन,डॉ प्रमिला जैन,गगन लेखा गांधी ने क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों के सदस्यों के घर-घर जाकर उन परिवारों से संपर्क किया, जिन्होंने उदयपुर शहर में रहते हुए 5 वर्षों से अधिक समय बिताया है लेकिन अभी तक सभा की सदस्यता नहीं ली है। इन परिवारों से 5100/- रुपये की राशि जमा कर सदस्यता ग्रहण कराई गई। साथ ही, पारिवारिक निर्देशिका के लिए आवश्यक दस्तावेज भी एकत्रित किए गए। सह संयोजक अशोक कुमार मेहता, राजकुमार नलवाया,हिम्मत जैन ने पारिवारिक निर्देशिका के फार्म भरवाए। शिविर में विनयकांत कोठारी, प्रदीप सिरोया,प्रकाश वर्डिया, जीवन गदिया, अशोक कुमार जैन,संजीव सांखला,पारस जैन, सुभाष जैन, बाबूलाल कोठारी, नाना लाल गदिया, ललित कासमा,चन्दन बाला कासमा, सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। आगामी शिविर 6 अगस्त बुधवार को जीरावाला श्वेतांबर जैन मंदिर श्रीनाथ हॉस्पिटल के पास न्यू नवरत्न काम्पलेक्स में आयोजित किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!