उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज में “ट्रेनिंग और प्लेसमेंट फॉर अवेयरनेस ऑफ स्टूडेंट पोस्ट्स एंड स्टूडेंट्स प्रोग्राम“ विषय पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को विभिन्न छात्र पदों, उनके कार्यों और प्लेसमेंट से संबंधित जानकारी प्रदान करना रहा।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रेखा शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं के प्रति जागरूकता बढ़ती है और यह उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों हेतु इसी विषय पर एक जानकारीपूर्ण पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया, जिसमें छात्र नेतृत्व, संचार कौशल और प्लेसमेंट की तैयारी से जुड़ी अहम जानकारियां साझा की गईं।
कार्यक्रम में विभव अमेटा, हर्षित देवड़ा, प्रियंका पटेल सहित कई छात्र उपस्थित रहे ,जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
ऐश्वर्या कॉलेज में ट्रेनिंग और प्लेसमेंट फॉर अवेयरनेस ऑफ स्टूडेंट पोस्ट्स एंड स्टूडेंट्स प्रोग्राम का आयोजन
