बंगाली काली बाड़ी सोसायटी द्वारा महाअष्टमी दुर्गा पूजा के तहत किये

संधि पूजन,बलिदान, विहिता पूजा एवं पुष्पंाजली के साथ हुए विविध आयोजन
उदयपुर। बंगाली काली बाड़ी सोसायटी द्वारा हिरणमगरी से. 4 स्थित ब्राह्मण समाज सेवा समिति परिसर में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत आज महाअष्टमी पर्व पर विहिता पूजा,बलिदान, पुष्पंाजली सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये।
सोसायटी अध्यक्ष डॉ. दीपंाकर चक्रवर्ती ने बताया कि महाअष्टमी की शुरूआत विहिता पूजा से हुई। तत्पश्चात बलिदान आयोजन एवं समाजजनों द्वारा पुष्पांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया। भोग प्रसादी का आयोजन हुआ। डॉ.चक्रवर्ती ने बताया कि शाम को 5 बजे विशेष संधि पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें मां दुर्गा को 108 कमल के फूल चढ़ाने के साथ ही बलिदान,पुष्पंाजली आदि अनुष्ठान सम्पन्न हुए।
उन्होंने बताया कि यहंा बलिदान में गन्ना, केला,एवं पैठे का उपयोग किया गया। इसके बाद संध्या आरती की गई। शाम को आयोजित संास्कृतिक संध्या में विशेषकर हिन्दी एवं बांग्ला गीतों का समाज के एवं अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा समाजजनों को सम्मानित भी किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!