उदयपुर। उदयपुर संभाग की उदयपुर ग्रामीण विधानसभा में संगठन सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठन को बूथ से लेकर मंडल स्तर तक मजबूत करने कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए संभाग समन्वयक एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने संगठनात्मक एकजुटता और अनुशासन पर बल दिया। अभियान के संभाग प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश मंत्री अशोक सैनी ने कहा कि संगठन की मजबूती ही चुनावी सफलता की कुंजी है।
बैठक में उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ तथा उदयपुर ग्रामीण विधानसभा विधायक फूल सिंह मीणा ने कार्यकर्ताओं को संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत केंद्र व राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी उपलब्धियों को आमजन तक पहुँचाने का संकल्प दिलाया सहर विधायक ताराचंद जैन ने आगामी बजट के लिए सुझाव माँगे
मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि इस अवसर पर जिला महामंत्री डॉ पंकज बोराना उपाध्यक्ष तख्त सिंह शक्तावत करण सिंह शक्तावत जगदीश सुथार जिला मंत्री सिद्धार्थ शर्मा भंवर सिंह देवड़ा आशीष कोठारी मंडल अध्यक्ष मंडल पदाधिकारी एवं शक्ति केंद्र प्रभारी
उपस्थित रहे।
