उद्यमिता ही बेरोजगारी को मिटा सकती है – डॉ सतीश आचार्य

स्वदेशी जागरण मंच के स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित
उदयपुर, 12 सितंबर/ स्वदेशी जागरण मंच के स्वावलंबी भारत अभियान के तहत हाड़ी रानी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, राजकीय गुरु गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय और सनराइज नर्सिंग कॉलेज में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किये गये।
हाड़ी रानी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. रश्मि कुमावत ने बताया कि देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग आवश्यक है। इसके माध्यम से ही देश में लघु उद्योगों का विकास एवं युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। मुख्य वक्ता कॉलेज शिक्षा सहायक निदेशक डॉ. सतीश कुमार आचार्य ने स्वरोजगार को बेरोजगारी समाप्त करने का मुख्य साधन बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं को उद्यमिता अपना कर पढ़ते समय ही अर्थोपार्जन की ओर ध्यान देना चाहिए। हमें नौकरी प्राप्त करने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनना है। हमें लीक से हटकर सोचते हुए स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कुछ नया करना होगा। युवा उद्यमी शिवाय ऑर्गेनिक के उदय पटेल ने अपने उद्यम की सफलता की कहानी छात्रों को बताकर स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया। स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक श्री सोहनलाल शर्मा ने बताया कि स्वरोजगार स्थापित करने हेतु उच्च शिक्षा, स्वयं की पूंजी अथवा पारिवारिक आधार नहीं बल्कि दृढ़ इच्छा शक्ति महत्वपूर्ण है। केंद्रीय संचार ब्यूरो के आर. एल. मीणा ने कहा कि राष्ट्र प्रथम एवं स्वदेशी आवश्यक की तर्ज पर हमें देश को आगे बढ़ाना है। मंच का  संचालन नीतू सुथार ने किया।
सनराइज नर्सिंग कॉलेज में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम में प्रांत संयोजक श्री पुरुषोत्तम शर्मा और स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक रमन जी सूद ने विद्यार्थियों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया। राजकीय गुरु गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज पटेल ने की। पटेल ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग आवश्यक है। मुख्य वक्ता कमलेश टांक ने स्वरोजगार को बेरोजगारी समाप्त करने का मुख्य साधन बताया। युवा उद्यमी कैलाश जी नागदा ने अपने उद्यम की सफलता की कहानी छात्रों को बताकर छात्रों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया। स्वदेशी जागरण मंच, उदयपुर महानगर संयोजक रमेश पुरोहित ने आभार प्रदर्शित करते हुए इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!