बीएलओ ही वंचित रह गई मतदान से

पीड़ा बताई-अधिकारी की भूल से नहीं कर सकी वोट

उदयपुर। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार घर घर मतदान के लिए योग्य हो रहे युवाओं का मतदाता परिचय पत्र बनवाने और वंचितों को जुड़वाने के साथ उनमें संशोधन करवाने के काम में जुटी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की एक बीएलओ खुद ही अपने मत का उपयोग करने से वंचित रह गई। इसके लिए अपने संबंधित अधिकारी को दोषी बताते हुए मतदान से वंचित होने का अफसोस जता रही है।
गंगानगर जिले के सादुलशहर की रहने वाली हर्ष गोदारा की नियुक्ति उदयपुर शहर के भुवाणा स्थित शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में है। हर्ष ने बताया कि उसकी ड्यूटी उदयपुर में है। वह चित्रकूट भुवाणा क्षेत्र की बीएलओ भी है। उससे 12डी फार्म भरवाया गया था। उदयपुर में उसकी वोटिंग थी लेकिन अधिकारी बता रहे हैं कि उसका वोटर झुंझुनू पहुंच गया है। इस तरह वह वोट नहीं कर सकी और वंचित रह गई। इसमें उसकी कोई गलती नहीं। उसका फार्म सही है जो उन्हें कल मिल गया। भूल संबंधित अधिकारी से हुई। इस बारे में पूछने पर अब अधिकारी कह रहे हैं एक वोट के लिए वे कुछ नहीं कर सकते। सभी का एक ही वोट होता है। हर्ष का सवाल है कि उसके वोट का कोई महत्व नहीं है क्या?

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!