भीलवाड़ा : नगर विकास एवं आवासन मंत्री के आतिथ्य में नगर विकास न्यास द्वारा 3081 प्लॉटों की ऑनलाइन लॉटरी सम्पन्न

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “सबको आवास” संकल्प को साकार करने की दिशा में पारदर्शी प्रक्रिया
जिला कलक्टर की मौजूदगी में पारदर्शिता के साथ खोली गई लॉटरी, हजारों लोगों ने यूट्यूब लाइव के माध्यम से देखा कार्यक्रम

भीलवाड़ा, 16 अक्टूबर। नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा द्वारा गुरुवार को नगर निगम टाउनहॉल सभागार में आवासीय योजना अंतर्गत 3081 प्लॉटों की ऑनलाइन लॉटरी पारदर्शी तरीके से निकाली गई। कार्यक्रम में नगर विकास एवं आवासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू एवं नगर विकास न्यास सचिव श्री ललित गोयल विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मंत्री श्री खर्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार “हर नागरिक को आवास” के लक्ष्य को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र परिवार को पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया के माध्यम से आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली तकनीकी पारदर्शिता का उदाहरण है, जिसमें किसी प्रकार के मानवीय हस्तक्षेप की गुंजाइश नहीं रहती। इस प्रणाली से पात्र आवेदकों को समान अवसर प्राप्त हुआ है और पूरी प्रक्रिया जनता के सामने खुले रूप में आयोजित की गई है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर विकास न्यास सचिव श्री ललित गोयल ने बताया कि इस बार कुल 3081 प्लॉटों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई है। उन्होंने बताया कि लॉटरी प्रक्रिया पूर्णतः कंप्यूटराइज्ड एवं स्वचालित प्रणाली से सम्पन्न की गई। लॉटरी परिणामों को न्यास की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है, साथ ही एसएमएस और ईमेल के माध्यम से भी चयनित आवेदकों को जानकारी दी जाएगी।

जिला कलक्टर ने कहा कि भीलवाड़ा में इस योजना को लेकर नागरिकों में भारी उत्साह देखा गया। लॉटरी प्रक्रिया को सभागार में उपस्थित जनसमूह के सामने प्रदर्शित किया गया तथा इसे यूट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारित किया गया। हजारों नागरिकों ने ऑनलाइन माध्यम से इस पारदर्शी प्रक्रिया को उत्साहपूर्वक देखा।

मंत्री श्री खर्रा ने तकनीकी टीम से संवाद कर संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी ली और नगर विकास न्यास द्वारा की गई पारदर्शी व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि न्यास की यह पहल आमजन के विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्री प्रशांत मेवाडा, नगर विकास न्यास के अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आवेदक उपस्थित रहे।

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति का किया अनावरण

टाउनहॉल में आयोजित लॉटरी कार्यक्रम के पश्चात नगर विकास एवं आवासन मंत्री श्री खर्रा पांसल चौराहे पर पहुंचे जहाँ आयोजित समारोह में उन्होंने वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया साथ ही युवा पीढ़ी को श्री प्रताप के जीवन के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया।

इस दौरान श्री उत्तम स्वामी जी महाराज, भीलवाड़ा शहर विधायक श्री अशोक कोठारी, माँडल विधायक श्री उदयलाल भड़ाना, जहाजपुर विधायक श्री गोपीचंद मीणा, नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़, जनप्रतिनिधि श्री प्रशांत मेवाड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!