उदयपुर, 17 जुलाई। सेवा, समर्पण और लोक कल्याण की भावना को समर्पित लायंस क्लब अशोका ने आज समाज सेवा के अपने अभियान की शुरुआत शिक्षा के क्षेत्र से की। लायंस क्लब अशोका के अध्यक्ष लायन मुकेश माधवानी ने बताया की क्लब की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ओडवाडिया के 50 जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग्स और 300 नोटबुक्स वितरित किए गए। इस पुनीत कार्य में लायन श्रीचंद खथुरिया, लायन मनीष जैन, लायन अमित जैन, लायन पंकज जानी और लायन अजीज अली सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
क्लब अध्यक्ष मुकेश माधवानी तथा अन्य सदस्यों का भी इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा, जिसकी सभी ने सराहना की। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संगीता वाधवानी ने क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए सभी सदस्यों का आभार जताया और कहा कि ऐसे सहयोग से न केवल बच्चों का उत्साहवर्धन होता है, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। लायंस क्लब अशोका का यह सेवा कार्य आने वाले समय में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में और भी विस्तार करने की दिशा में एक प्रेरक कदम माना जा रहा है।