सहेलियों की बाड़ी में होगा एक घंटे का अनोखा लाफ्टर योग महोत्सव

विश्व हास्य दिवस पर डॉ. प्रदीप कुमावत कराएंगे 101 हास्य
उदयपुर, 3 मई। विश्व हास्य दिवस के पावन अवसर पर आज (4 मई) laughter yoga के विश्वविख्यात गुरु एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. प्रदीप कुमावत उदयपुरवासियों को हँसी की अनुपम सौगात देंगे। रविवार, 4 मई को प्रातः 7 बजे सहेलियों की बाड़ी की हरियाली और ठंडी बयार के बीच “101 ठहाके – एक घंटा हँसी के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
डॉ. कुमावत, जिन्होंने विश्व प्रसिद्ध मेडला (Meditation + Laughter) को इजाद किया है, इस अवसर पर अपने विशेष हास्य योग शैली से जनमानस को हँसी से सराबोर करेंगे। आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्माइलिंग ठहाका, साइलेंट लाफ्टर, क्रिएटिव लाफ्टर, बेली लाफ्टर, जॉगिंग लाफ्टर जैसी रोचक प्रतियोगिताओं में पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम के संयोजक एवं आयुर्वेदाचार्य डॉ शोभालाल ओदीच्य ने बताया कि यह आयोजन आलोक संस्थान, आलोक इंटरेक्ट् क्लब, अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति एवं नगर के विभिन्न संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में नागरिक, विद्यार्थी, वरिष्ठजन एवं लाफ्टर प्रेमी भाग लेंगे।
डॉ. कुमावत ने बताया कि पहले वे प्रति माह गुलाबबाग में यह कार्यक्रम करते थे, अब वर्ष में 4 बड़े हास्य उत्सव आयोजित करेंगे, ताकि शहर भर में हँसी के माध्यम से विश्व शांति का संदेश फैलाया जा सके। उन्होंने उदयपुरवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अभिनव आयोजन में सहभागी बनें। क्योंकि इतना खुलकर हँसने का मौका साल में एक बार ही आता है।
कार्यक्रम का समापन लाफ्टर डांस और लाफ्टर सॉन्ग के साथ होगा। विशेष रूप से इंटरेक्ट् क्लब के बाल प्रतिभाओं को भी उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!