31वीं भव्य भजन संध्यॉ शुक्रवार को पोस्टर का हुआ विमोचन
उदयपुर 30 जुलाई / श्री श्री 1008 श्री भीमसिंह जी सगस जी बावजी के जन्मोत्सव पर शुक्रवार को गुरूरामदास कॉलोनी कुम्हारों का भटट्ा पर आयोजित 31वीं भव्य भजन संध्या के पोस्टर का विमोचन जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रमोद सामर, डॉ. रोहित कुमावत, बंशीलाल, रोशन, सुरेन्द्र, डॉ. ममता कुमावत ने किया। मंदिर पुजारी रामकिशन कुमावत ने बताया कि भजन संध्यॉ में शंकर टांक – नाडोल, विक्रम नकुम, तिलकेश सुथार , त्रिशा सुथार, पंकज राव, मोनू वैष्णव, उदयपुर भजनों की प्रस्तुतियॉ देंगे। मंच संचालन हरीश वैष्णव द्वारा किया जायेगा।