विश्व हृदय दिवस पर झामरकोटड़ा में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

उदयपुर। सरगम हॉस्पिटल, उदयपुर द्वारा राजस्थान स्टेट माइन्स एंड मिनरल्स लिमिटेड (RSMM), झामरकोटड़ा के वीटी सेंटर सभागार में विश्व हृदय दिवस के पूर्व अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट) डॉ. सी.पी. पुरोहित रहे, जिनका पारंपरिक पगड़ी एवं उपरना पहनाकर गरिमापूर्ण स्वागत किया गया। डॉ. पुरोहित ने हृदय रोगों के कारण, लक्षण, रोकथाम तथा स्वस्थ जीवनशैली पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि असंतुलित आहार, निष्क्रिय जीवनशैली और तनाव हृदय रोगों के प्रमुख कारण हैं। साथ ही उन्होंने योग, मेडिटेशन एवं संतुलित खानपान को हृदय स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताया।

प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान RSMM के अधिकारियों, कर्मचारियों और अनुबंधित कर्मचारियों ने हृदय रोगों के साथ-साथ बीपी, डायबिटीज व शुगर से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका डॉ. पुरोहित ने सरल एवं स्पष्ट भाषा में समाधान दिया। उपस्थितजनों ने इस कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया।

मंच पर आर. के. शर्मा (ग्रुप जनरल मैनेजर, RSMM), लकी भार्गव (जनरल मैनेजर, RSMM), डॉ. कृष्ण बिहारी बडोलिया (सीनियर मैनेजर, M&H),  दीपक कनेरिया (डिप्टी मैनेजर, P&A) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में RSMM प्रशासन की ओर से डॉ. सी.पी. पुरोहित का आभार व्यक्त किया गया तथा डॉ. कृष्ण बिहारी बडोलिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!