उदयपुर, 17 सितम्बर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर एवं अभिलाषा स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में विशेष विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय पेपर क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन रविवार को संपन्न हुआ। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि इस कार्यशाला में 52 विद्याथियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला की विशेषज्ञ निधि यादव ने पेपर क्राफ्ट पर विभिन्न आकृतियां बनाना सिखाई। विद्यार्थियों ने बड़े मनोभाव से कलाकृतियों को बनाना सीखा।
एक दिवसीय पेपर क्राफ्ट कार्यशाला संपन्न
