वन्यजीव सप्ताह में हुई ऑन दी स्पॉट रंगोली प्रतियोगिता

उदयपुर, 6 अक्टूबर। वन्य जीव मण्डल उदयपुर, डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ. इण्डिया, ग्रीनपीपल सोसायटी उदयपुर एवं डिपार्टमेंट ऑफ ज्यूलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 69वें वन्यजीव सप्ताह के तहत शुक्रवार को ऑन दी स्पॉट रंगोली प्रतियोगिता एवं ईको ट्रेल भ्रमण का आयोजन जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में किया गया। उप वन संरक्षक (वन्यजीव) ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न 8 विद्यालयों के 90 विद्यार्थियों ने भाग लेकर ‘आवर अर्थ आवर होम‘ विषय पर आकर्षक रंगोली बनाई।  प्रतियोगिता की निर्णायक कमेटी सदस्य सेवानिवृत वन अधिकारी डॉ. सतीष शर्मा, व श्रीमती पुष्पा खमेसरा रहे। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने जैविक उद्यान सज्जनगढ़ का भ्रमण  भी किया। ईकोट्रेल के दौरान जैविक उद्यान सज्जनगढ़ के वरिष्ठ पषु चिकित्साधिकारी डॉ. हंस कुमार जैन ने विद्यार्थियों को जैविक उद्यान सज्जनगढ़ के वन्य प्राणियों के बारे में जानकारी दी। प्रतियोगिता आयोजन के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी विनोद कुमार तंवर, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इण्डिया के प्रभारी अधिकारी अरूण सोनी एवं वोलेन्टियर टीम, व वनविभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!