स्वतंत्रता दिवस पर राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने संपूर्ण संसदीय क्षेत्र में किया दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में लिया भाग

राजसमंद। सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपने पूरे संसदीय क्षेत्र का भ्रमण करते हुए नाथद्वारा से लेकर डेगाना तक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया और जनमानस से सीधे संवाद स्थापित किया।
उनका दौरा प्रातः राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धायला (नाथद्वारा) से प्रारंभ हुआ, जहाँ उन्होंने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज भी वितरित किए।
अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं है, बल्कि यह जिम्मेदारी भी है। जब हम अपने परिवार, अपने राज्य और अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे, तभी सच्चे अर्थों में स्वतंत्रता सार्थक होगी।”
इसके पश्चात सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने क्रमशः राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरचना (राजसमंद), राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केलवा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारनोटा एवं चारभुजा (कुंभलगढ़ विधानसभा), राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयपुरा, कमलीघाट (भीम विधानसभा) का भ्रमण किया और वहाँ आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में भाग लिया।
इसके बाद वे ब्यावर विधानसभा पहुँचीं, जहाँ उन्होंने पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण किया और रक्तदान शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओं की सराहना की।
फिर उन्होंने जैतारण विधानसभा में आयोजित तिरंगा रैली में भाग लिया, जहाँ उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी की अपील की।
दिन के अंत में वे मेड़ता पहुँचीं, जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं से भेंट की और जनसुनवाई करते हुए जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की हर आवाज़ को दिल्ली तक पहुँचाने का काम वे पूरी निष्ठा से करेंगी।
इस कार्यक्रम श्रृंखला में ब्यावर विधायक, मेड़ता विधायक और डीडवाना विधायक ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!