खेरवाड़ा, एमबीसी खेरवाड़ा में सूबेदार उप निरीक्षक पद पर कार्यरत झुन्थरी निवासी कृष्ण शंकर जोशी का आकस्मिक देहावसान हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार प्रातः रूटीन में की जा रही परेड में भाग लेने के तुरंत बाद अचानक इन्हें दिल का दौरा पड़ा। एमबीसी अधिकारियों द्वारा तुरंत जोशी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने उदयपुर के लिए रेफर किया। उदयपुर ले जाने से पूर्व ही हृदयाघात की वजह से जोशी का निधन हो गया। खबर सुनते ही एमबीसी कार्यालय एवं परिसर में शोक की लहर छा गई। उल्लेखनीय है कि जोशी अपने सद आचरण, समय की पाबंदी, सहृदय, कर्तव्य निष्ठ होने आदि की वजह से एमबीसी में जाने पहचाने जाते थे। ये 15 माह बाद सेवा निवृत होने वाले थे।
ऑन ड्यूटी एमबीसी उप निरीक्षक जोशी का देहावसान
