अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व विकास कार्यों को समय पर पूर्ण कराने में दिखाएं गंभीरताः जिला कलक्टर

जल जीवन मिशन के कार्यों की होगी जांच
जिला परिषद की साधारण सभा

उदयपुर, 13 सितम्बर। जिला परिषद की साधारण सभा बुधवार को जिला प्रमुख ममता कुंवर की अध्यक्षता तथा जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल व सीईओ सलोनी खेमका की मौजूदगी में जिला परिषद सभागार में हुई। बैठक में मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा, झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यां को समय पर पूर्ण कराने में गंभीरता दिखाएं। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय रखते हुए जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाई गई समस्याओं और बिन्दुओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें।
बैठक के प्रारंभ में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए गत बैठक कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया। कुछ समस्यों ने जिला परिषद की साधारण सभा बैठक समय पर आयोजित किए जाने, बैठक कार्यवाही विवरण और बैठक सूचना पत्रक भी समय पर सदस्यों तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, विद्युत निगम, आबकारी विभाग, वन विभाग, रसद, चिकित्सा विभाग, कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, खान विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग आदि के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बैठक में गिर्वा प्रधान श्रीमती सज्जन कटारा, भीण्डर प्रधान हरिसिंह, गोगुन्दा प्रधान सुंदर देवी, कोटड़ा प्रधान सुगना देवी, मावली प्रधान पुष्कर डांगी, फलासिया प्रधान शंभुलाल, ऋषभदेव प्रधान केसर देवी, सेमारी प्रधान दुर्गा प्रसाद मीणा, वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नगारची सहित विभिन्न जिला परिषद सदस्य एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों की संयुक्त टीम करेगी जांच :
बैठक में जल जीवन मिशन के तहत लंबित तथ पूर्ण कामों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने असंतोष व्यक्त किया। इस पर जिला कलक्टर पोसवाल ने अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों की संयुक्त टीम बनाकर ब्लॉक वार चयनित कामों की जांच कराने की बात कही।
पाइप लाइन के लिए खोदी सड़कों को तुरंत ठीक कराएं :
बैठक में सदस्यों ने जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की अनुमति के बिना सड़कें खोदे जाने तथा उनकी समय पर मरम्मत नहीं होने की शिकायत करते हुए नाराजगी व्यक्त की। इस पर सीईओ खेमका ने पीडब्ल्यूडी और पीएचईडी दोनों विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय रखते हुए काम करने तथा सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द कराकर आमजन को राहत देने के निर्देश दिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!