रेडिसन ब्लू, उदयपुर में बी.सी.आई. उत्सव की आधिकारिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न, बड़ी संख्या में जुटे व्यापारी : महेश सिंह  

आपसी सहयोग, नवाचार और चुनौतियों पर हुई विस्तार से चर्चा : ऋतुराज खन्ना  

उदयपुर। व्यवसाय जगत के प्रतिष्ठित संगठन बिज़नेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) के तत्वावधान में बी.सी.आई. उत्सव की आधिकारिक बैठक का आयोजन शुक्रवार को शहर के प्रतिष्ठित रेडिसन ब्लू उदयपुर पैलेस रिज़ॉर्ट एंड स्पा में आयोजित की गई। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उद्योगपति, उद्यमी, व्यवसायिक प्रतिनिधि और चार्टर सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत रेडिसन ब्लू के डायरेक्टर ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग डॉ. जस्टिन जॉनसन के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने उद्यमियों और उपस्थित मेहमानों का स्वागत करते हुए होटल की आधुनिक सुविधाओं और कारोबारी आवश्यकता के अनुरूप आतिथ्य सेवाओं की जानकारी दी।

इसके बाद उपाध्यक्ष महेश सिंह जसरोतिया ने होटल की उत्कृष्ट सेवाओं और कॉर्पोरेट जगत को मिलने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रेडिसन ब्लू हमेशा उद्योग जगत के साथ साझेदारी व सहयोग को मजबूत करने के लिए तत्पर है।

बी.सी.आई. के संस्थापक मुकेश माधवानी ने संगठन के उद्देश्यों और उत्सव की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह मंच व्यवसायों के बीच पारस्परिक सहयोग, अनुभव साझा करने और संयुक्त विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है।

चार्टर अध्यक्ष विप्लव जैन ने संगठन की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा, उपलब्धियाँ और आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। वित्तीय सुरक्षा पर फिनब्रेला के सह-संस्थापक दीपक पुरशवानी ने आयोजन बीमा और जोखिम प्रबंधन के महत्व पर बात की।

यश खंडेलवाल ने उत्सव के आगामी कार्यक्रमों, नियमों और आचार संहिता की रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी देवेंद्र सिंह करिर ने निभाई।

कार्यक्रम के समापन पर वोट ऑफ थैंक्स रेडिसन ब्लू उदयपुर पैलेस रिज़ॉर्ट एंड स्पा के वाइस प्रेसिडेंट महेश सिंह जसरोतिया द्वारा दिया गया। उन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों और बी.सी.आई. टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

रेडिसन ब्लू उदयपुर पैलेस टीम में वाइस प्रेसिडेंट – सेल्स एंड मार्केटिंग टीना निचानी, डायरेक्टर ऑफ क्यूलिनरी मनीष शर्मा, तथा सेल्स टीम के सदस्य शंकर सिंह राव, रवीना कालरा, राहुल शर्मा और कुलवीर सिंह ने विशेष सहयोग दिया।

अंत में आयोजित नेटवर्किंग सत्र में सभी सदस्यों ने खुलकर विचार-विमर्श किया और बी.सी.आई. उत्सव को व्यावसायिक विकास के नए आयाम तक ले जाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर यशवर्धन, मयंक जी, कविता कुमावत, धर्मेश जी, आलोक गुप्ता, कुलदीप द्विवेदी, गिरीश शर्मा, संजीव पटवा, चार्वी पहुजा, विक्रम माधवानी, कनया लाल जी, राम रतन जी, दिलीप जी, एकार्थ पुरोहित, प्रेमलता कुमावत, कैलाश गमेती सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!