मां दुर्गा के समक्ष धनुची नृत्य कर ढाक बजाया
उदयपुर। बंगाली काली बारी सोसायटी हिरणमगरी से. 4 स्थित ब्राह्मण समाज सेवा समिति परिसर में आयोजित किये जा रहे 6 दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत आज महाअष्टमी पर विविध प्रकसर की पूजा एवं अनुष्ठान सम्पन्न हुए। इस अवसर पर मां दुर्गा को समाज की ओर से 108 कमल के फूल चढ़ायें।
सोसायटी अध्यक्ष डाॅ.दीपंाकर चक्रवर्ती ने बताया कि आज प्रातःनौ बजे बड़ी संख्या में समाजजनों ने मां दुर्गा को पुष्पंाजली अर्पित की। तत्पश्चात दोपहर 1 बजकर 21 मिनिट पर संधि पूजा प्रारम्भ हुई। इस पूजा में समाज के कलाकारों ने धनुची नृत्य करनें के साथ ही ढाक बजाया। इस अवसर पर कैले व कद्दू का बलिदान किया गया। मां दुर्गा को 108 कमल के फूल चढ़ायें। संधि पूजा सम्पन्न होने पर  प्रसाद वितरण किया गया।
डाॅ.चक्रवर्ती ने बताया कि संाय संध्या आरती की गई। जिसमें कलाकारों ने धनुची नृत्य किया व ढाक बजाया। तत्पश्चात संास्कृतिक संध्या आयोजित की गई। जिसमें बांग्ला एवं हिन्दी गानों के साथ बांग्ला नाटक का मंचन किया गया।
महाअष्टमी पर पूजा एवं अनुष्ठान सम्पन्न,मां दुर्गा को चढ़ायें 108 कमल के फूल
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                