उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप प्लेटिनम के संस्थापक अध्यक्ष जितेन्द्र हरकावत ने बताया की ग्रुप के कार्यकाल 23-25 की नवीन कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह एवम हास्यरंग का आयोजन दिनांक 26 मार्च 2023 को ऑर्बिट रिजॉर्ट एंड गार्डन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर के उपमहापौर पारस सिंघवी, जेएसजीआईएफ के वाइस प्रेसिडेंट रमेश चंद्र मेहता, मेवाड़ रीजन 23-25 कार्यकाल के इलेक्ट चेयरमैन अरुण मांडोत, आईएफएस रीजनल कंजरवेटर राजकुमार जैन, मेवाड़ रीजन के संस्थापक चेयरमैन डॉ ओ पी चपलोत उपस्तिथ रहे ।
ग्रुप अध्यक्ष आशीष रत्नावत ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई, इसके पश्चात ग्रुप सदस्यों के बच्चो द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुति दी व साथ ही महिला सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई ।
ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष मुकेश चपलोत ने बताया कि ग्रुप में 8 नए दम्पति सदस्यो की शपथ व पिन सेरेमनी अरुण मांडोत और आईएफएस आर के जैन द्वारा कराई गई, कार्यकारिणी सदस्य की शपथ डॉ ओ पी चपोलत द्वारा व बोर्ड सदस्य तनुजय जैन को उपाध्यक्ष, लोकेश जैन को सहसचिव, पंकज जैन को कोषाध्यक्ष, हेमेन्द्र जैन को पीआरओ एडमिन और हेमन्त सिसोदिया को पीआरओ ग्रीटिंग्स के पद की शपथ आर सी मेहता द्वारा कार्यकाल 23-25 के लिए दिलाई गई, नव निर्वाचित अध्यक्ष विपिन जैन और सचिव सुमित खाब्या की शपथ उपमहापौर पारस सिंघवी द्वारा दिलवाई गई ।
ग्रुप सचिव तनुजय जैन ने बताया की ग्रुप द्वारा कार्यकाल 21-23 में किए गए कुल 34 कार्यो का ब्यौरा सदन में उपस्तिथ गणमान्य नागरिकों के समक्ष उनके द्वारा रखा गया ।
हास्यरंग कार्यक्रम में कवि कमलेश जैन ने “वाले हो गए” और नवकार महामंत्र पर काव्य पाठ किया, वही कवि बलवंत जैन बल्लू ने “बेटी को कोख में क्यों मारा” पर काव्य पाठ कर सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष विपिन जैन ने बताया कार्यक्रम में मेवाड रीजन के पदाधिकारी, अन्य जे एस जी ग्रुप, संगिनी फॉरम के पदाधिकारी, दंपती सदस्य के माता पिता और प्लेटिनम परिवार के दंपती सदस्य उपस्थित रहे ।
नव निर्वाचित सचिव सुमित खाब्या ने कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया ।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष प्रितेश जैन द्वारा किया गया ।
जैन सोश्यल ग्रुप प्लेटिनम का शपथ ग्रहण समारोह एवम् हास्यरंग संपन्न
