विसमा गांव में नॉनवेज दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव

उदयपुर, 7 अगस्त : जिले के गोगुंदा क्षेत्र के सायरा थाना अंतर्गत विसमा गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई। गांव में नॉनवेज दुकान चलाने वाले नानूराम खटीक की चार युवकों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

मृतक के पुत्र विनोद खटीक ने बताया कि हमलावरों ने पहले उसे कमरे में बंद कर दिया और फिर उसके पिता पर जानलेवा हमला किया। हत्या का आरोप शिवा गरासिया और उसके तीन साथियों पर है। बताया जा रहा है कि घटना मामूली विवाद के चलते हुई, लेकिन यह ‘मामूली’ विवाद एक व्यक्ति की जान ले बैठा — यह आज के सामाजिक ताने-बाने की भयावह तस्वीर है, जहां असहमति का अंत हत्या में होता है।

वारदात के बाद आरोपी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घायल नानूराम को ग्रामीणों ने सायरा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को पेसिफिक अस्पताल, उदयपुर ले गए।

घटना की सूचना पर सायरा पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू की गई है और शव का पोस्टमार्टम जारी है। गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!