उदयपुर। इनरव्हील क्लब जिला 305 की दो दिवसीय कांफ्रेंस कोटा में आयोजित की जा रही है। जिसमें भाग लेने के लिये इनरव्हील क्लब उदयपुर व इनरव्हील क्लब दिवाज़ का 9 सदस्यीय दल आज कोटा के लिये रवाना हुआ। जिसे रोटरी क्लब के सीनियर सदस्य तेज सिंह मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अध्यक्ष चंद्रकला कोठरी में बताया कि कोटा में इनरव्हील क्लब जिला 305 के सभी क्लब से बहुत बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित होगीं। इस आयोजन में मैत्री और सौहार्द को बढ़ावा देने के साथ ही लर्निंग सेशंस भी होंगे।
सचिव डॉ.सीमा चंपावत में बताया कि नौ सदस्यीय दल में पीडीसी चंद्रप्रभा मोदी, अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी, आईपीपी रश्मि पगारिया, उपाध्यक्ष रेखा जैन, कोषाध्यक्ष बेला जैन, चंद्रकला जैन, दिवाज प्रेसिडेंट नैना जैन, पास्ट प्रेसिडेंट रेखा भाणावत, आशा नवाडिया और आशा श्रीमाली कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेगी।
इनरव्हील क्लब उदयपुर और दिवाज क्लब का नौ सदस्यीय दल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने कोटा रवाना
