उदयपुर। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर के फैशन कम्युनिकेशन विभाग की ओर से पांच दिवसीय कलस्टर विजिट का आयोजन किया जा रहा है। स्टूडेंट्स ने पहले दिन उदयपुर ओल्ड सिटी स्थित डंके के काम की वर्कशॉप विजिट कीl एनआईएफटी निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि वस्त्र मंत्रालय की ओर प्रदेशभर के क्राफ्ट्स को समझने के लिए और रिसर्च आधारित डॉक्यूमेंट्स तैयार करने के लिए स्टूडेंट्स को कलस्टर की विजिट करवाई जाती है, जो भविष्य में स्टूडेंट्स के भी काम आती हैl इस दौरान स्टूडेंट्स ने डंका एम्ब्रोइडरी के बारे में जानकारी ली और उसकी प्रोसेस को समझ कर खुद के हाथों से बनाने की कोशिश भी की। एनआईएफटी के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ.मनीष शर्मा ने बताया कि इस दौरान स्टूडेंट ने आर्टिजंस के साथ रहकर क्राफ्ट के बारे में समझा और आगे रिसर्च करके दस्तावेज तैयार किए जायेंगे।
एनआईएफटी के स्टूडेंट्स ने डंका एम्ब्रोइडरी कलस्टर विजिट कर ली जानकारी
