ग्रामीण पलायन रोकने की जरूरत . प्रोण् सारंगदेवोत

तीन दिवसीय ग्रामीण आवासीय वनशाला शिविर
700 विद्यार्थियों के दल को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना
ग्रामीण संस्कृतिए परम्पराए विरासत से होंगे रूबरू
विद्यार्थी गांवों की समस्या जानए करायेंगे समाधान

उदयपुर 20 दिसम्बर ध् राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से सिरोही स्थित पावापुरी विजय पताका धाम में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित तीन दिवसीय आवासीय वनशाला शिविर के 700 विद्यार्थियों के दल को बुधवार को कुलपति कर्नल प्रोण् एसण्एसण् सारंगदेवोतए प्राचार्य प्रोण् सरोज गर्गए डॉण् अमी राठौड़ए डाण् सुनिता मुर्डियाए डॉण् रचना राठौड़ ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
प्रोण् सारंगदेवोत ने कहा कि देश की आत्मा गांवों में निवास करती हैए जहॉ हमारी भारतीयए संस्कृति एवं परम्परा की झलक देखने को मिलती है और उन्हीं ने उसे बचाये रखा है लेकिन आधुनिकीकरण के साथ गांवों का शहरों की ओर पलायन शुरू हो गयाए आज आवश्यकता है इसे रोकने की। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर ही रोजगार के अवसर मुहैया कराने होंगे। युुवा पीढ़ी को कौशल विकास के पाठ्यक्रमों के साथ शिक्षण दीक्षण देना होगा जिससे वे पढ़ाई पूरी करने के बादए ग्रामीण स्तर पर ही आत्म निर्भर बन सके।
उन्होंने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे तीन दिनों तक ग्रुप बना कर गांवो का सर्वे कर वहॉ की समस्या को जाने ओर उसे दूर करने का सम्बंधित विभाग से प्रयास करें। संस्थापक मनीषी जनुभाई ने वंचित एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम छोर तक शिक्षा की अलख लगाने के उद्देश्य से 1937 में विद्यापीठ की स्थापना की थी। ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रिकालीन पाठशाला शुरू की ओर लालटेन के माध्यम से शिक्षा दीक्षा का कार्य किया।
प्रोण् सारंगदेवोत ने कहा वन शिविर में विद्यार्थी समूह के रूप में मंडवाए सांणेश्वरए सिरोही के आसपास के गांवों वैश्विक महामारी कोरोना के बाद उनके जीवन में आये बदलाव के साथ साथ सामाजिकए आर्थिक बदलावए उनके  कारणोंए सफाईए स्वास्थ शिक्षा आदि का स्तर जानेगे। ग्रामीणों को राज्य व केन्द्र सरकार की  ओर से जारी की गई योजनाओं का लाभ उन तक कैसे पहुंच सके आदि की जानकारी दी जायेगी। गांवों में शाम को लगने वाली चौपालों में स्वच्छ भारत . स्वस्थ भारतए शिक्षा का अधिकारए बेटी बचाओं . बेटी पढ़ाओंए  जननी सुरक्षाए जल स्वावलम्बनए पर्यावरण संरक्षण आदि की जानकारी नुक्कड नाटकों के माध्यम से दी जायेगी।
निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर डॉण् अमित दवेए डॉण् हिम्मत सिंहए डॉण् हरीश चौबीसाए डॉण् रोहित कुमावतए डॉण् इंदू आचार्यए डाण् सुभाष पुरोहितए डाण् ममता कुमावतए डॉण् हरीश मेनारियाए डॉण् रेणू हिंगडए डॉण् हेमलता जैनए डॉण् शीतल चुगए डॉण् रोमा भंसालीए महेन्द्र वर्माए डॉण् तिलकेश आमेटाए  सहित छात्र छात्राए उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!