डॉ भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव पर नयवेरानंदी वेलफेयर फाउंडेशन ने किया नमन

उदयपुर। डॉ भीमराव आंबेडकर की जन्मोत्सव पर नयवेरानंदी वेलफेयर फाउंडेशन ने उनको नमन करते हुए अपनी वर्ष 2025-26 की कार्यकारिणी संरक्षक संत रामप्रकाश जी महाराज और संरक्षक राजेंद्र प्रसाद द्रिवेदी की सहमति से घोषित कि है जो आने वाले 1 वर्ष तक फाउंडेशन का कार्य देखेगी l
संरक्षक संत रामप्रकाश महाराज बड़ा रामद्वारा सूरजपोल,राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी संरक्षक,महेंद्र त्रिवेदी अध्यक्ष,गौतम निनामा उपाध्यक्ष,त्रिभुवन व्यास उपाध्यक्ष,योगेश स्वर्णकार कोषाध्यक्ष,सौरभ रावल सचिव,रजनीश गुप्ता सहसचिव,डॉ प्रियंका कटारा मीडिया प्रभारी,चंदा सीता डामोर सह मीडिया प्रभारी,राकेश सैठिया,अशोक बोहरा,चंदन बाल परिहार,ऋषि मेहता,करण मैंठानी ,डॉ गणेश मईडा,डॉ नरेन मईडा ,अनित शर्मा,नयना जैन,हिमानी जोशी,शैलेन्द्र भट्ट,निशांत सेवक,देशपाल सिंह ,भावेश पण्ड्या को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है ।कालूराम राठौड़ को संगठन निर्माण की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है ।
इस पुनीत अवसर पर सभी कों फाउंडेशन के प्रति  निष्ठा की शपथ दिलवाई गई ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!