उदयपुर। निर्माण क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करते हुए नेचुरल सेमेको प्राइवेट लिमिटेड और नवोदय साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड को मुंबई में आयोजित प्रतिष्ठित “वर्ल्ड ऑफ कंक्रीट 2025” समारोह में दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। नेचुरल सेमेको प्रा. लि. एवं नवोदय साइंसेज प्रा. लि. के निदेशक दीपक परिहार ने बताया कि कंपनी को यह सम्मान उसके प्रमुख उत्पादों आई एण्ड क्रेटे एडिटिव में आरएंडडी उत्कृष्टता के लिए और ईज़ी एडिटिव में नवाचारके लिए प्राप्त हुआ। इन दोनों प्रौद्योगिकियों ने निर्माण उद्योग में क्योरिंग-फ्री, जल-संरक्षण एवं शीघ्र-शक्ति-विकास जैसी उन्नत अवधारणाओं को साकार कर, देश में सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन की दिशा में एक नई परिभाषा दी है। इन पुरस्कारों ने कंपनी को न केवल राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है, बल्कि भारतीय अनुसंधान आधारित निर्माण रसायन उद्योग को भी एक नई दिशा दी है।
कंपनी ने यह उपलब्धि अपनी समर्पित अनुसंधान एवं नवाचार टीम के सामूहिक प्रयास से हासिल की है। नेचुरल सेमेको और नवोदय साइंसेज दोनों कंपनियाँ भारतीय उद्योग के लिए ऐसी तकनीकों का विकास कर रही हैं जो पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ निर्माण की गुणवत्ता और गति को भी बेहतर बनाती हैं
यह सम्मान केवल हमारी कंपनी का नहीं, बल्कि उन सभी वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और कर्मठ सहयोगियों का है जिन्होंने भारत में टिकाऊ और क्योरिंग-फ्री निर्माण तकनीक को एक साकार रूप देने में योगदान दिया।
आई एण्ड केटे व ईज़ी एडिटिव हमारे उस संकल्प का परिणाम हैं जिसमें हमने पानी की बचत, कार्बन उत्सर्जन में कमी और निर्माण की स्थायित्व को एक साथ जोड़ा है।
हमारा उद्देश्य है कि ‘मेड-इन-इंडिया’ तकनीकें वैश्विक निर्माण मानकों को चुनौती दें और आने वाले समय में भारत टिकाऊ इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी का नेतृत्व करे।
नेचुरल सेमेको और नवोदय साइंसेज को वल्र्ड ऑफ कंक्रीट 2025 में मिला दोहरा सम्मान
