विद्यार्थियों के लिए सीख, मनोरंजन और नेटवर्किंग का अनोखा संगम बना नेशनल यूथ टैलेंट समारोह

– यूथ टैलेंट से जगमगाया उदयपुर : आईसीएआई बोस (ओ) नेशनल टैलेंट सर्च 2025 का ग्रैंड फिनाले संपन्न
– सीए संस्थान का दो दिवसीय नेशनल टैलेंट सर्च 2025 का रंगारंग समापन

उदयपुर, 29 अक्टूबर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के बोर्ड ऑफ स्टडीज़ (ऑपरेशन्स) की ओर से आयोजित नेशनल टैलेंट सर्च 2025 – ग्रैंड फिनाले का दो दिवसीय भव्य आयोजन आईसीएआई उदयपुर शाखा की मेज़बानी में जस्टा सज्जनगढ़ होटल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
उदयपुर शाखा के चेयरमैन सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के पाँचों क्षेत्रों से चयनित 60 विजेताओं ने फिनाले में भाग लिया और अपनी अद्भुत प्रतिभा, रचनात्मकता एवं उत्साह से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बीओएस (ओ) के चेयरमैन सीए रोहित रुवाटिया, वाइस चेयरमैन सीए संजीब सांग़ी, सेंट्रल काउंसिल सदस्यों सीए राजेश शर्मा, सीए दुर्गेश काबरा, सीए चंद्रशेखर चितले, सीए जय छैरा, सीए अर्पित काबरा, तथा प्रख्यात चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सीए सुशील गोयल, सीए अमिता व्यास और पीटर डेविड आदि बतौर अतिथि के रूप में मौजूद रहे। माहेश्वरी ने बताया कि यह दो दिवसीय आयोजन विद्यार्थियों के लिए सीख, मनोरंजन और नेटवर्किंग का एक अनोखा संगम रहा। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने एक दूसरे से संवाद कर आपसी चर्चा की। उन्होंने कहा कि उदयपुर शाखा के लिए यह गर्व की बात है कि देशभर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को इस मंच पर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने का अवसर मिला।
– विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित
बीओएस सचिव विद्या गुप्ता ने प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए जिसमें स्केचिंग प्रतियोगिता : विजेता आदिति भारतभाई सावल्या, उपविजेता सीए मेहक शर्मा, चेस (शतरंज): विजेता पुष्कर अनिल डेरे, उपविजेता श्रेयस राजन घाड़ी, वाद्य संगीत प्रतियोगिता : विजेता हरिनी ऐश्वर्या आर., उपविजेता अरविंद कुमार सरावगी, नाटक (ड्रामा) : संयुक्त विजेता टीम दिल्ली एवं टीम तिरुवनंतपुरम, उपविजेता टीम रांची रही।
सिकासा उदयपुर के चेयरमैन सीए कपिल जोशी ने बताया कि आयोजन का सफल संचालन सीए नरेश सुथार, सीए अमित जैन, सीए सुरेन मेनारिया, सीए अभिषेक जैन, सीए रोहिणी अवचार और सीए नेहल गुप्ता ने किया गया। आयोजन में उदयपुर शाखा के वाइस चेयरमैन सीए चिराग धर्मावत, कोषाध्यक्ष सीए सौरभ गोलछा, सचिव सीए धर्मेंद्र कोठारी सहित पूरी टीम ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
सिकासा सदस्य सीए अरुणा गेलड़ा ने बताया कि यह उदयपुर शाखा के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण रहा। देशभर से आए विद्यार्थियों ने न केवल अपनी प्रतिभा से सबका दिल जीता बल्कि झीलों की नगरी उदयपुर की सुंदरता, मौसम और आतिथ्य से भी अभिभूत हो गए। यह आयोजन उदयपुर के लिए केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि इस बात का प्रमाण भी है कि युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स में अपार प्रतिभा, ऊर्जा और देश का उज्ज्वल भविष्य निहित है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!