उदयपुर में नेशनल वर्कशॉप ऑन एग्रीकल्चर एंड लाइवस्टॉक एंटरप्रेनेयुरशिप”  मंगलवार से

11 से 13 नवम्बर तक होगा आयोजन
ग्रामीण आजीविका के सतत विकास पर होगा मंथन
उदयपुर, 10 नवंबर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका), ग्रामीण विकास विभाग, राजस्थान सरकार एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में “नेशनल वर्कशॉप ऑन एग्रीकल्चर एंड लाइवस्टॉक एंटरप्रेनेयुरशिप” का आयोजन 11 से 13 नवम्बर 2025 तक  उदयपुर में किया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारंभ कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, एवं राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी करेंगे।
कार्यशाला में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारीगण, सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के राज्य मिशन निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वित्तीय संस्थानों, विभिन्न शैक्षणिक एवं विकास संस्थानों के प्रतिनिधि, तथा राजीविका से जुड़े अधिकारी एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाएँ भाग लेंगी। तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय कार्यशाला में ग्रामीण आजीविका के सतत विकास के लिए कृषि एवं पशुधन उद्यमिता को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।  इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कृषि एवं पशुधन आधारित उद्यमिता के माध्यम से ग्रामीण समुदायों के लिए टिकाऊ आजीविका अवसरों का विस्तार तथा विभिन्न राज्यों और संस्थाओं के बीच ज्ञान एवं अनुभव के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना।। कार्यशाला के दौरान उद्यमिता मॉडल, नवाचार, मूल्य श्रृंखला विकास, वित्तीय समावेशन एवं महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!