उदयपुर, 31 अक्टूबर। संभाग के प्रतिष्ठित हेरिटेज बालिका विद्यालय राबाउमा रेजीडेन्सी में मेगा पीटीएम के साथ सरदार पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। संस्था प्रधान मुकेश पारख द्वारा पीटीएम में उपस्थित अभिभावकों का तिलक उपकरणें से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि, अभिभावकों एवं शाला परिवार द्वारा राष्ट्र की एकता, अखण्डता व सुरक्षा की शपथ ली।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिभा गुप्ता ने सरदार पटेल की जीवन से जीवन से अनुशासन एवं दृढ़संकल्प की प्रेरणा लेकर छात्राओं को राष्ट्र के स्वर्णिम भविष्य हेतु संकल्पित होने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा भाविका बंसल द्वारा सरदार पटेल के स्क्रेच का विमोचन किया। अभिभावक दलीचन्द द्वारा अपने उद्बोधन में छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन लावण्या शर्मा ने किया।
मेगा पीटीएम 1 – उदयपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करती  मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिभा गुप्ता।
सरदार पटेल की 150वीं जयंति राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                