राष्ट्रीय एकता दिवस महान व्यक्तित्व वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित- जिला प्रमुख श्रीमती ममता कुँवर

केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, उदयपुर
केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ
उदयपुर 30 अक्टूबर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर की ओर से डबोक स्थित लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ आज जिला प्रमुख श्रीमती ममता कुँवर एवं मावली विधायक श्री पुष्कर डांगी द्वारा फिता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उदयपुर की जिला प्रमुख श्रीमती ममता कुँवर ने कहा कि हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। यह दिन महान व्यक्तित्व वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित है जिन्होंने बिखरे रियासतों के भारत को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने उपस्थित युवाओं से सरदार पटेल की अदम्य इच्छाशक्ति से प्रेरणा लेकर देश हित में कार्य करने का आहवाहन भी किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में निरंतर यह प्रयास कर रही है कि लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में समाज के अंतिम छोर पर स्थित व्यक्ति तक पहुचे ।
इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए मावली विधायक श्री पुष्कर डांगी ने कहा कि सरदार पटेल ना सिर्फ भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे, बल्कि ‘भारत के लौह पुरुष’ के रूप में उस एकता के प्रतीक भी है, जिसने आधुनिक भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि गुजरात स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी भारत की अखंडता एवं एकता की परिचायक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें याद दिलाता है कि भारत की असली पहचान उसकी विविधता में निहित है यानी भाषा, संस्कृति, धर्म, परिधान सब अलग, लेकिन आत्मा एक।
इस अवसर पर लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ अमित दवे ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, एवं आदर्शों के बारे में उपस्थित जन समूह को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा की सरदार पटेल की अदम्य इच्छाशक्ति, राजनीतिक कुशलता और दृढ़ नेतृत्व ने ही रियासतों का भारत संघ में विलय कराया। उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद सरदार पटेल ने ही देश के विचलन को संभाला जिससे आज देश अखंड है।
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग, उदयपुर के अधीक्षक श्री स्वरूप सिंह, ने उपस्थित दर्शकों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर के बारे में जानकारी दी, साथ ही भारत सरकार द्वारा लागू किए गए नवीन जीएसटी सुधारों के बारे में उन्होंने कहा कि इन सुधारों से जीएसटी चोरी एवं फर्जी बिलिंग रोकने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि 22 सितम्बर से जी.एस.टी. की नई दरें लागू होने के कारण रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम कम हुए है। केंद्र सरकार ने 12 व 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब को खत्म किया है जिससे छोटे व्यापारियों और आम आदमी को बड़ी राहत मिली है।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में विभाग के क्षेत्रीय प्रचार सहायक श्री रवि योगी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विभाग की गतिविधियों एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित की जा रही दो दिवसीय प्रदर्शनी के उद्देश्यों  के बारे में उपस्थित जनसमूह को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के पूर्व विभाग द्वारा विद्यार्थियों के बीच राष्ट्रीय एकता दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई, साथ ही कार्यक्रम के दौरान दी गई विभिन्न जानकारी के आधार पर उपस्थित दर्शकों के बीच मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दल ईश्वरदास् एंड पार्टी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ भी दी गई। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार सहायक श्री नरेश कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्रोफेसर श्रीमती रोमा भंसाली, श्रीमती अनीता कोठारी एवं समस्त स्टाफ, महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा देवड़ा उपस्थित रहे। प्रदर्शनी के प्रथम दिन लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय की छात्राएं, महिला बाल विकास की आनगंबड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!