उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा सोमवार को उदयपुर शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रो गौरव वल्लभ व नाथद्वारा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सीपी जोशी के समर्थन में जनसंपर्क करेंगे।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि आलोक शर्मा सोमवार को सुबह 10 बजे रेलमगरा, नाथद्वारा में कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ सीपी जोशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क करेंगे! इसके दोपहर 2 बजे उदयपुर शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ के समर्थन में कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता शर्मा करेंगें डॉ जोशी के समर्थन में जनसंपर्क
