उदयपुर की अनीता शर्मा को जयपुर में  राष्ट्रीय गौरव सम्मान

उदयपुर। जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान समारोह में उदयपुर की समाजसेविका अनीता शर्मा को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
अनीता शर्मा वर्तमान में मंजरी फाउंडेशन में एक्जीक्यूटिव पद पर कार्यरत हैं और पिछले एक दशक से अधिक समय से महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही हैं। वे ग्रामीण व आदिवासी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों और रोजगार सृजन की पहल में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। महिलाओं के साथ ही अनीता ने बच्चों और किशोरियों के लिए भी महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने 2015 से 2018 तक सरकारी स्कूलों में “गुड टच – बैड टच” पर विशेष सेशन लेकर हजारों बच्चों को सुरक्षित रहने की शिक्षा दी। इसके अलावा किशोरियों में मासिक धर्म व स्वास्थ्य जागरूकता पर भी कई अभियान चलाए, जिससे ग्रामीण इलाकों की बच्चियों में नई सोच और आत्मविश्वास का संचार हुआ। अनीता शर्मा का मानना है कि समाज की प्रगति तभी संभव है जब महिलाएँ और बच्चे सुरक्षित, शिक्षित और आत्मनिर्भर हों। वे आज भी अपने व्यस्त समय से क्षण निकालकर गाँव-गाँव पहुँचती हैं और ज़रूरतमंदों की समस्याओं को हल करने में योगदान देती हैं। राष्ट्रीय स्तर पर मिले इस सम्मान से उदयपुर ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान का गौरव बढ़ा है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!