उदयपुर, 11 सितंबर। इंटैक नेशनल हेरीटेज क्विज़-2023 कार्यक्रम के तहत इंटैक उदयपुर चैप्टर द्वारा सोमवार को चित्रकूट नगर स्थित रॉकवुड हाई स्कूल में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में 16 विद्यालयों के 160 बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में कन्वीनर ललित पांडे, को-कन्वीनर गौरव सिंघवी, और संजीव भारद्वाज, प्रियंका वैश्णव, मीनाक्षी जाटव सहित इन्टेक सदस्यों ने सहभागिता निभाई। स्थान और सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रॉकवुड हाई स्कूल प्रधानाचार्य व स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए ललित पांडे ने सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत का महत्व और उनके संरक्षण पर बल दिया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश करते हुए गौरव सिंघवी ने कहा कि इंटैक नेशनल हेरीटेज क्विज़ प्रतियोगिता को आयोजित कराने का उद्देश्य विद्यार्थियों को सांस्कृतिक, प्राकृतिक और मानव निर्मित मूर्त अमूर्त विरासतों का महत्व समझाना हैं। प्रतियोगिता के प्रथम लिखित चरण में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली चार टीम सेंट अन्थोनी विद्यालय, विट्टी इंटरनेशनल विद्यालय, विवेकानन्द केन्द्रीय विद्यालय (ऋषभदेव) और रॉकवुड हाई विद्यालय रहे। इनके मध्य मौखिक चरण हुआ। इसमें प्रथम स्थान पर सेंट अन्थोनी विद्यालय के रुद्राक्ष और मोनल भाटिया, द्वितीय स्थान पर विट्टी इंटरनेशनल विद्यालय के काव्या गोयल और परीक्षित और तृतीय स्थान पर रॉकवुड हाई विद्यालय के अहाना और तेजस रहे। विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र और सामान्य ज्ञान एवं सांस्कृतिक विरासत की पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया।
सलूंबर में उचित मूल्य दुकानों के लिए साक्षात्कार 14-15 को
उदयपुर, 11 सितंबर। सलूंबर जिले में उचित मूल्य दुकानों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम 14 व 15 सितंबर को रखा गया है। जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) राहुल कुमार जादौन ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 सितंबर को सराड़ा एवं लसाड़िया तथा 15 सितंबर को सलूंबर के लिए साक्षात्कार सलूंबर स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित होंगे।
राजस्थान मिशन-2030-पीडब्ल्यूडी की परामर्श बैठक आज
उदयपुर, 11 सितंबर। राजस्थान मिशन-2030 के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग का विजन दस्तावेज तैयार करने हितधारकों सहित जनप्रतिनिधियों, विषय विशेषज्ञों और आमजन के सुझावों, विचारों पर चर्चा एवं परामर्श को लेकर बैठक 12 सितंबर 2023 अपराह्न 3 से 5 बजे तक जिला परिषद सभागार में होगी। यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी संभाग-प्रथम अशोक शर्मा उदयपुर ने दी।