राजस्थान कृषि महाविद्यालय के पूर्व छात्र परिषद का राष्ट्रीय सम्मेलन कल

देश-विदेश से 500 से अधिक छात्र लेंगे भाग
उदयपुर। राजस्थान कृषि महाविद्यालय के पूर्व छात्र परिषद का राष्ट्रीय सम्मेलन 24 नवम्बर को राजस्थान कृषि महाविद्यालय में आयोजित होगा।
आयोजन की तैयारियों को लेकर आज पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बारहठ की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें डॉ.जगदीशलाल चौधरी,डॉ.दीपंाकर चक्रवर्ती,डॉ. मनोज महला,डॉ. एस.के.खण्डेलवाल,डॉ. एस.क.ेभटनागर,डॉ.डी.पी.सिंह व महेन्द्र यादव मौजूद थे।
पूर्व छात्र परिषद के संयुक्त सचिव एंव प्रवक्ता डॉ. दीपंाकर चक्रवर्ती ने बताया कि सम्मेलन के विशिष्ठ अतिथि के रूप में सांसद डॉ.मन्नालाल रावत होंगे जबकि अध्यक्षता राजस्थान कृषि वि.वि. के कुलपति डॉ. अजितकुमार कर्नाटक करेंगें।
उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि सम्मेलन में वि.वि. एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने 36 जनों को सम्मानित किया जायेगा। जिसमें इन्द्रसिंह बारहठ स्मृति अवार्ड से बेस्ट शेक्षणोत्तर कर्मचारी को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन की थीम भारत में सतत कृषि विकास के लिये कृषि उद्योगों की भूमिका होगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!