सुरों से सजेगी शाम, पार्षद कराओके पर देंगे विशेष प्रस्तुतियां : मुकेश माधवानी

उदयपुर। शहर की सांगीतिक संस्था सुरों की मंडली की ओर शहर के जनप्रतिनिधियों के लिए एक शाम पार्षदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि यह कार्यक्रम 29 जून को मधुश्री बैंक्वेट हॉल, अशोका पैलेस, 100 फीट रोड, ज़ुडियो शोरूम के ऊपर, शोभागपुरा में सायं 5 से 7 बजे तक आयोजित होगा।
कार्यक्र में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह जी राठौड़, पूर्व राज्य मंत्री हरीश जी राजानी, ग्रामीण विधायक उदयपुर फूल सिंह जी मीणा और पूर्व शहर जिला अध्यक्ष भाजपा उदयपुर रवीन्द्र जी श्रीमाली बतौर अतिथि उपस्थिति रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में पार्षद कराओके पर गीत, भजन, ग़ज़ल आदि की प्रस्तुतियां देंगे।
माधवानी ने कहा कि, “पार्षद हमारे समाज की रीढ़ हैं। वे दिन-रात जनसेवा में लगे रहते हैं, जिससे उनका संगीत से जुड़ाव अक्सर पीछे छूट जाता है। ऐसे में यह कार्यक्रम उन्हें अपने भाव सुरों के माध्यम से व्यक्त करने का एक सुकूनभरा अवसर देगा। यह क्षण निश्चित ही प्रेरणादायक होगा।”
भूमि त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश शर्मा (निवर्तमान पार्षद), कैलाश केवलिया, मुकेश शर्मा, दिलीप जैन, चेतना जैन, कमल मेहता, नारायण लोहार एवं पवन शर्मा का विशेष सहयोग रहेगा।
आयोजकों ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे इस अनोखी संध्या में सहभागी बनकर आयोजन की शोभा बढ़ाएं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!