मुकेश माधवानी ने अरविंद सिंह मेवाड़ को दी श्रद्धांजलि,पर्यटन क्षेत्र के विकास में दिये योगदान को किया याद

उदयपुर। राजस्थान लाईन प्रोडूसर एवं फ़िल्म निर्माता मुकेश माधवानी ने मेवाड़ राजघराने के पूर्व सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ को आज शंभूनिवास जा कर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने बताया कि स्व. अरविंद सिंह मेवाड़ को सिनेमा, कला और बच्चो से गहरा लगाव था। उदयपुर के पर्यटन और सिनेमा में उनका योगदान अमिट है।
मुकेश माधवानी ने याद किया कि रवीना टंडन की शादी सिटी पैलेस में करवानें और उदयपुर को बॉलीवुड-हॉलीवुड के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग व फिल्म शूटिंग का केंद्र बनाने में उनका अहम योगदान रहा। अशोका सिनेमा अवॉर्ड के दौरान हुई मुलाकात में उन्होंने सिनेमा के प्रति उनकी गहरी समझ देखी।
श्रीजी हुजूर की मेहमाननवाजी अद्भुत थी। मिर्ज़ा फिल्म की शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर्स के लंच की समस्या उन्होंने तत्काल हल करवाई। शिकारबाड़ी में शूटिंग के दौरान बाहर से आए घोड़ों की पहले डॉक्टर से जांच करवाई, जिससे स्थानीय जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
स्वतंत्रता दिवस पर एम स्क्वायर प्रोडक्शन की शूटिंग में 2000 बच्चों के साथ उनकी उपस्थिति ने देश भक्ति गीत को खास बना दिया। उन्होंने न केवल पर्यटन को ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि कला और संस्कृति को भी संजोया। उनका निधन मेवाड़ और प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। अरविंद सिंह मेवाड़ हमारी स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!