उदयपुर में बीसीआई का ‘आइकोनिक अवॉर्ड 2025’ समारोह संपन्न
उदयपुर। भारत के सबसे उभरते हुए बिज़नेस नेटवर्किंग ग्रुप बिज़नेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) का भव्य ‘उदयपुर आइकोनिक अवॉर्ड 2025’ उदयपुर मैरियट होटल, उदयपुर में सम्पन्न हुआ। बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि शाम 4 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में शहर की नामचीन हस्तियों सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख इन्फ्लुएंसर्स और इवेंट आयोजकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अभिषेक सोनी, मेहुल चौबीसा, वर्षा राव, रामा राव, अजय सिंह पंवार, प्रतीक्षा दवे, निशु सेन, वीर पाहुजा, हन्नाए भट्ट, उत्कल दशोरा और स्नेहा चड्ढा सहित 35 अन्य इन्फ्लुएंसर्स को ‘उदयपुर आइकोनिक अवॉर्ड’ से नवाजा गया। साथ ही सिद्धार्थ चावत, चेतन परिहार, दिग्विजय सिंह, ग़ज़ल जैन, गौरव शर्मा सहित 23 इवेंट कंपनियों के सीईओ को बेहतरीन इवेंट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। मुकेश माधवानी ने कहा कि सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करते हुए समाज में सकारात्मक प्रभाव डाला है। साथ ही, अपनी कला और हुनर के बलबूते पर देश-प्रदेश में क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर बिज़नेस सर्कल इंडिया से जुड़े सभी संगठनों के अध्यक्षगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अरुणोदय इंपैक्स के पुष्पेंद्र अरुणोदय ने चांदी से निर्मित मोमेंटो बनवाए। उदयपुर आइकोनिक अवॉर्ड का आयोजन गर्व का विषय इस अवसर पर बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा कि हमारा उद्देश्य हमेशा से उन लोगों को मंच प्रदान करना रहा है, जो अपने कार्यों से समाज में बदलाव ला रहे हैं। हमें अत्यंत प्रसन्नता है कि हम इस प्रकार का आयोजन कर पाए जिसमें इवेंट और इन्फ्लुएंसर्स को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करें, जिसमें क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा सके।
उदयपुर आइकोनिक अवॉर्ड सीज़न 2 भी उदयपुर मैरियट होटल, उदयपुर में होगा : वैभव सागर
इस अवसर पर उदयपुर मैरियट होटल, उदयपुर के जनरल मैनेजर वैभव सागर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से शहर की प्रतिभाओं को पहचान मिलती है और यह समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।
इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि उदयपुर आइकोनिक अवॉर्ड सीज़न 2 का आयोजन भी उदयपुर मैरियट होटल, उदयपुर में किया जाएगा।
एक-दूसरे से जुड़ने का मिला मौका
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ नेटवर्किंग सत्र भी आयोजित किए गए, जिससे उपस्थित लोगों को एक-दूसरे से जुड़ने का अवसर मिला।
बीसीआई के विभिन्न ग्रुप्स के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में बीसीआई उत्सव के अध्यक्ष रितुराज खन्ना (क्यू इवेंट्स प्रा. लि.), राकेश बजाज (प्रोप्राइटर, जगदीश मिष्ठान भंडार – जेएमबी स्वीट्स), पुष्पेंद्र परमार (अरुणोदय इम्पैक्स), मयूर (आर्टिसन डिज़ाइन एंड डेकोर), गगन शर्मा (शेड्स ऑफ उदयपुर), मुकेश डांगी (आर्या फिल्म्स), कैलाश केवल्या (जेमिनी साउंड्स), तुषार जिंदल (एक्सेल प्रोडक्शन), यशवर्धन खंडेलवाल (माय ब्रांडिंग), प्रशांत त्रिपाठी (उदयपुर मैरियट होटल, उदयपुर के सेल्स हेड), भूमि त्रिवेदी, प्रेमलता कुमावत, कैलाश गमेंती, शिवानी, निखिल, तुषार जिंदल (एक्सेल प्रोडक्शन) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मंच संचालन उदयपुर के प्रसिद्ध आरजे हिमांशु एवं अंकित ने किया।
                        
 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                